रणवीर सिंह की अगली एक्शन फिल्म में अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान!

0
255

मुम्बई। भले ही जोशीले अभिनेता रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान को डेब्यु करने का मौका न मिला सका हो। लेकिन, अमृता सिंह और सैफ अली खान के रिश्ते की निशानी सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ अपनी दूसरी फिल्म करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं।

चर्चा के मुताबिक केदारनाथ से डेब्यु करने वाली सारा अली खान हाल ही में कई बार करण जौहर से मुलाकात कर चुकी हैं। दरअसल, करण जौहर फिल्मकार रोहित शेट्टी के साथ मिलकर रणवीर सिंह की अगली फिल्म सिम्बा का निर्माण कर रहे हैं।

इस फिल्म के लिए अभिनेत्री का चयन बाकी है। ऐसे में सारा अली खान की पूरी कोशिश है कि सिम्बा में लीड भूमिका पर कब्जा जमा लिया जाए। करण जौहर भी रणवीर सिंह और सारा अली खान को कास्ट करने के लिए उतावले हैं। लेकिन, अब पूरा मामला रोहित शेट्टी की पसंद और न पसंद पर आकर अटका हुआ है।

वैसे तो इनदिनों सारा अली खान की अपकमिंग मूवी केदारनाथ काफी सुर्खियां बटोर रही है। अगर, रोहित शेट्टी करण जौहर की राय से सहमत होते हुए सारा अली खान को कास्ट करने पर विचार करते हैं तो सारा अली खान के लिए साल 2018 लक्की साल साबित हो सकता है।

चित्र स्रोत : सोशल मीडिया