मुंबई। सोलह साल की उम्र में शिवाय के लिए ऑडिशन देकर 17वें जन्मदिवस पर फिल्म साइन करने वाली सायशा सहगल के लिए बड़ों की नसीहत और अच्छी आदत कितनी अहमियत रखती है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शिवाय में अभिनय कर सुर्खियां बटोर रही अभिनेत्री सायशा आज भी अपने नाना दिलीप कुमार की एक बात अपनाकर चलती हैं।
दक्षिण भारतीय फिल्म जगत से अभिनय की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री सायशा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अभिनय सीखा जा सकता है, अगर आपकी भाव-भंगिमा अर्थपूर्ण है तो यह स्वाभाविक रूप से हो जाता है। अभ्यास के जरिए सिर्फ कैमरे के साथ सहज हुआ जा सकता है।’
दिलीप कुमार और सायरो बानो की नातिन सायशा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमारे घर में फिल्मों की बातें कम होती थीं। मुझे पढ़ने में अधिक रुचि थी। हालांकि, दिलीप जी मुझे बताते थे कि कैसे वह पटकथा को सामने रख अच्छी तरह तैयारी करते और फिल्म के सेट पर जाते थे। उनकी इस आदत को अब मैंने अपना लिया है। सायरा जी ने मुझे ओडिसी नृत्य सीखने के लिए प्रेरित किया।’ -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter पर हमारे साथ आईए।