मुंबई। जी हां! अभिनेता ऋतिक रोशन की अगली फिल्म सुपर 30 की शूटिंग को लेकर निर्माता निर्देशक सख्त और सतर्क हो चुके हैं। फिल्म के शूटिंग स्थल पर चौकसी और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों के दौरान ऋतिक रोशन के गेटअप की तस्वीरें निरंतर शूटिंग स्थल से लीक हो रही हैं। कभी ऋतिक रोशन अपने बदले हुए लुक में सह अभिनेत्री के साथ सीढ़ियों में बैठे नजर आ रहे हैं तो कभी ऋतिक रोशन पापड़ बेचते हुए।
मिली जानकारी के अनुसार बनारस में शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद इनदिनों ऋतिक रोशन राजस्थान में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
प्रोडक्शन टीम ने शूटिंग स्थल पर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए हैं, ताकि फिल्म शूटिंग के दौरान अभिनेता या अन्य कलाकारों के गेटअप से संबंधित तस्वीरों को कोई अनाधिकृत व्यक्ति अपने कैमरे में कैद न कर सके।
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन फिल्म सुपर 30 में गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं। आनंद कुमार पटना में सुपर 30 के नाम से ही आईआईटी कोचिंग संस्था चलाते हैं।