चेन्नई। अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन ने शुक्रवार को अपनी आगामी त्रिभाषी फिल्म के नाम का खुलासा किया।
तमिल, तेलुगू और हिंदी की इस फिल्म का शीर्षक ‘शाबाश कुंडू’ है। हालांकि, इसके साथ ही फिल्म की टैग लाइन के लिए सुझाव मांगे गए हैं, और टैग लाइन विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।
फिल्म का पोस्टर रिलीज होने पर आर माधवन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, पोस्टर जिज्ञासा पैदा करता है, फिल्म का इंतजार करना मुश्किल है।
यहां फिल्म के आधिकारिक लांच के दौरान, हासन ने यह खुलासा किया कि आगामी फिल्म की शूटिंग तमिल, तेलुगू और हिंदी तीनों भाषाओं में साथ-साथ होगी।
टी.के. राजीव कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म में राम्या कृष्णन, श्रुति हासन और ब्रह्मानंद जैसे सितारे हैं। फिल्म में कमल हासन 2008 की तमिल फिल्म ‘दशावतारम’ के बलराम नायडू के किरदार को पुनर्जीवित करेंगे।
राजकमल इंटरनेशनल द्वारा निर्मित फिल्म के निर्माताओं ने मई के दूसरे सप्ताह में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई है। उस्ताद इलैयाराजा फिल्म में संगीत देंगे।
-आईएएनएस