इस फिल्‍म में दिखेगी शाह रुख, कैटरीना और अनुष्‍का की तिक्‍कड़ी

0
282

मुम्‍बई। जी हां, फिल्‍म जब तक है जान में एक साथ काम कर चुके फिल्‍म कलाकार शाह रुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा एक बार फिर से स्‍क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक शाह रुख खान अभिनीत फिल्‍म, जिसका निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं, में कैटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा लीड भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि, पहले कहा जा रहा था कि फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा या कैटरीना कैफ होगी।

सूत्रों की मानें तो इस फिल्‍म में कैटरीना कैफ एक अभिनेत्री की भूमिका में होंगी जबकि अनुष्‍का शर्मा मानसिक तौर से बीमार युवती के किरदार में दिखेंगी। अभिनेता शाह रुख खान एक बौने व्‍यक्‍ति का किरदार निभाने जा रहे हैं।

यदि आप सोच रहे हैं कि यह एक रोमांटिक कॉमेडी या एक शुद्ध प्रेम कथा होगी तो फिल्‍मकार आनंद एल राय इस बात से इंकार करते हुए आपका भ्रम दूर करते हैं। दरअसल, यह फिल्‍म न्‍यू एज रिलेशनशिप पर आधारित है।

फिल्‍म की शूटिंग मुम्‍बई फिल्‍म सिटी में चल रही है। हालांकि, पिछले दिनों सेट पर हुए हादसे के कारण फिल्‍म की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई है।

  • Image Source : Jab Tak Hai Jaan, NH10 Movies