सत्ते पे सत्ता के रीमेक में शाहरुख खान!

0
218

अमिताभ बच्चन अभिनीत डाॅन के रीमेक में काम कर चुके शाहरुख खान अमिताभ बच्चन अभिनीत सत्ते पे सत्ता के रीमेक में लीड भूमिका निभा सकते हैं।

चर्चा है कि फराह खान सत्ते पे सत्ता का रीमेक बनाने जा रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार के लिए शाहरुख खान के नाम पर विचार किया जा रहा है।

इससे पहले सुनने में आया था कि हेमा मालिनी के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण के नाम पर भी विचार किया जा रहा है।

यदि ऐसा होता है तो ओम शांति ओम की निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री तिक्कड़ी पर्दे पर देखने को मिल सकती है।

गौरतलब है कि सत्ते पे सत्ता के रीमेक का निर्माण फरहान अख्तर और रोहित शेट्टी का बैनर मिलकर करेंगे।

इसके अलावा सुनने में आया है कि बॉलीवुड के किंग खान अमेरिकी कॉमेडियन डेविड लैटरमैन के टॉक शो पर नजर आ सकते हैं।

फिहलाल, डेविड लैटरमैन का नया टॉक शो माय नेक्सट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन विद डेविड लैटरमैन नेटफ्लिक्स पर चल रहा है।