मुंबई। ईद का त्योहार अपने घर की छत पर मनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान इस बार उत्तरायण का जश्न अपनी छत पर मनाने की तैयारी में हैं।
दरअसल, इसका मुख्य कारण शाह रुख खान की आगामी फिल्म रईस है। जी हां, फिल्म रईस में शाह रुख खान ने गुजराती शराब माफिया की भूमिका निभाई है। उत्तरायण और गुजरात का अनूठा संबंध है, ऐसे में यदि रईस ने उत्तरायण न मनाई तो बात कैसे बनेगी।
हालांकि, शाह रुख खान ने दिल्ली में रहते हुए खूब पतंगबाजी की है। लेकिन, मुम्बई की चमक धमक ने शाह रुख खान की पतंगबाजी छीन ली है। अब देखना यह है कि शाह रुख खान के हाथों ने सिर्फ डोर छोड़ी है या पतंग चढ़ाना भी भूल चुके हैं।
सूत्रों की माने तो संक्रांति पर पतंगबाजी की तैयारियां हो चुकी हैं। शाह रुख खान का घर पतंगबाजी के लिहाज से बेहतर जगह पर है। समुद्र के किनारे बसे इस घर में होने वाली पतंगबाजी आसपास के लोगों को आर्किषत करेगी।
हालांकि, ऐसा पहली बार होगा जब शाह रुख खान संक्रांति का त्योहार मनाएंगे। छत भले ही किंग खान की हो, लेकिन, आसमान तो सबका है, इसलिए हो जाइए तैयार, और लड़ाइए शाह रुख खान से पेंच। -आईएएनएस