जब शाह रुख खान ने कहा मैं नहीं, कोई और है महत्‍वपूर्ण

0
210

मुंबई। बाजीगर अभिनेता शाह रुख खान को बॉलीवुड का बादशाह खान कहा जाता है। लेकिन, शाह रुख खान ने हालिया एक समारोह में अपने से ज्‍यादा किसी और चीज को महत्‍वपूर्ण बता दिया। भले ही आप शाह रुख खान के फैन नहीं हैं, तो भी आप शाह रुख खान की इस बात से सहमत जरूर होंगे।

बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान ने निर्देशक समर खान द्वारा लिखित उनकी जीवनी के विमोचन के मौके पर कहा, ‘एक कलाकार पानी की तरह होता है.. उसे रंग और आकार में ढल जाना चाहिए। मैं मानता हूं कि कला महत्वपूर्ण होती है, कलाकार नहीं। मुझे लगता है कि मैं उस शुद्धता को कायम रख सकता हूं। वह शुद्धता तभी कायम रहेगी, जब मैं यह मानूंगा कि मुझसे ज्यादा मेरी कला महत्वूपर्ण है।’

shah-rukh-khan-003

दिलवाले अभिनेता ने कहा, ‘मैं अपने सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे वह बनाया जो आज मैं हूं। मैं साथ ही रॉयल स्टैग, मेगा म्यूजिक, समर खान और इस किताब से जुड़े सभी को धन्यवाद देता हूं।’

किताब का शीर्षक ’25 ईयर्स ऑफ ए लाइफ’ है। इसमें बॉलीवुड में शाह रुख खान की सफल यात्रा की रोचक घटनाओं को शामिल किया गया है।

समर खान ने कहा, “यह किताब, मेरे लिए एक अलग अंदाज से शाह रुख खान की कहानी कहने का एक अच्छा मौका था। मैं इसमें सहयोग देने वाले सभी को धन्यवाद देता हूं।” -आईएएनएस