मुम्बई। फिल्म करण अर्जुन के बाद भी शाह रुख खान और सलमान खान की जोड़ी कई बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई। लेकिन, करण अर्जुन सा जादू न छोड़ सकी।
फिर भी, इस जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने को उत्सुक सिने प्रेमियों के लिए खुशख़बर है कि फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान खान और शाह रुख खान स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
लेकिन, जब इस बारे में शाह रुख खान से लीडिंग वेबसाइट डीएनए इंडिया ने पूछा तो अभिनेता शाह रुख खान ने कहा, ‘मैं फिल्म में कैमियो कर रहा हूं। लेकिन, अभी इस बारे में विस्तार से बात करने का समय नहीं है।’
अभिनेता शाह रुख खान ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘दरअसल, यह फिल्म पूरी तरह सलमान खान की है, और मेरी अतिथि भूमिका है, यदि मैं अपने रोल को अभी से सामने रख दूंगा तो फिल्म का प्लॉट सामने आ सकता है, जो एक तरीके से सही नहीं है।’
दोस्तो, जल्दी भी क्या है! थोड़ा सा रोमांच, थोड़ा सा इंतजार। चलो, इतना तो पक्का है कि शाह रुख खान सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।