Home Gossip/News जब शाहिद कपूर ने जूनियर को सरेआम कहा, जूता मारूं उतार के….।

जब शाहिद कपूर ने जूनियर को सरेआम कहा, जूता मारूं उतार के….।

0
जब शाहिद कपूर ने जूनियर को सरेआम कहा, जूता मारूं उतार के….।

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्‍नी मीरा राजपूत हाल ही में दंगल सक्‍सेस पार्टी में पहुंचे और इस दौरान शाहिद कपूर ने हर्षवर्धन कपूर को सरेआम कुछ ऐसा कह दिया, जिसने सभी को चौंका दिया।

जी हां, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत आमिर खान अभिनीत फिल्‍म दंगल की सक्‍सेस पार्टी में थोड़ा सा देर से पहुंचे और उसी दौरान हर्षवर्धन कपूर पार्टी छोड़कर निकल रहे थे। दोनों आमने सामने टकरा गए। शाहिद कपूर ने हर्षवर्धन कपूर को गले लगाया।

इस दौरान शाहिद कपूर ने मीडिया के सामने चुटकी लेते हुए कहा, ‘कैसा ज़माना आ गया है। शादीशुदा युगल अभी आ रहे हैं जबकि कुंवारे अभी से पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।’

चुटकी सुनते ही हर्षवर्धन कपूर तपाक से बोले, ‘सीनियर लोगों के लिए जगह खाली कर रहे हैं।’

नवोदित अभिनेता हर्षवर्धन की हाजिरजवाबी पर पलटवार करते हुए शाहिद कपूर ने कहा, ‘जूता मारूं उतार के…सीनियर हूं मैं।’

हर्षवर्धन कपूर मुस्‍कराते हुए पार्टी से निकल गए और मिस्‍टर एंड मिसेज कपूर ने आमिर खान की पार्टी को जमकर एन्‍जॉय किया।