मुम्बई। अभिनेता, निर्माता निर्देशक अजय देवगन निर्देशित फिल्म शिवाय बॉक्स ऑफिस पर पांच दिन में 50 करोड़ से अधिक का व्यवसाय करने में कामयाब रही है।
जानकारी के अनुसार अजय देवगन निर्देशित फिल्म शिवाय ने शुक्रवार को 10.24 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था।
इसके बाद शिवाय ने शनिवार को 10.06 करोड़, रविवार को 8.26 करोड़, सोमवार को 17.35 करोड़ और मंगलवार को 11.05 का व्यवसाय करते हुए पांच दिन में 56.96 करोड़ के आंकड़े को छू लिया।
सिने व्यवसाय पर निगाह रखने वालों की मानें तो शिवाय आने वाले दिनों में अच्छा व्यवसाय कर सकती है। इस फिल्म में अजय देवगन, एरिका कार, सायशा सैगल और वीर दास ने मुख्य भूमिका निभाई है।