मुम्बई। पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के मामले में सलमान खान की प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया देते हुए एक शिवसेना के नेता ने पटकथा लेखक और सलमान खान के पिता सलीम खान के सलाह दे डाली कि सलमान खान को घर में नजरबंद करके रखें।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने सलमान खान की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘जब देश संकट में है और पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की संभावना है तो उनके पिता सलीम खान को चाहिए कि वह उनको घर में ही बंद रखें, क्योंकि किसी को नहीं पता कि वह क्या बोलेंगे और अपने पिता का अपमान करेंगे।’
संजय राउत ने आगे कहा, ‘उनके परिवार का कोई भी देश के लिए शहीद नहीं हुआ है, इसलिए वह ज्यादा बोलते हैं। यहां तक कि मोर्चो का भी उनके घर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।’
हालांकि, इस मौके पर राउत ने पाकिस्तान के खिलाफ खड़े होने के लिए सलमान खान के पिता सलीम खान की प्रशंसा की। सांसद ने कहा, ‘एक तरफ सलीम खान ‘वंदे मातरम’ का नारा लगाते हैं, पाकिस्तान के खिलाफ खड़े होते हैं और मुस्लिम धर्म की खामियों पर बोलते हैं। वहीं, सलमान खान भी उसी परिवार से हैं और मूर्खतापूर्ण बात करते हैं।’
गौरतलब है कि सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित करने के मुद्दे पर कहा था, ‘वे कलाकार हैं, आतंकी नहीं। आतंकवाद और कला दोनों अलग विषय हैं।’ -आईएएनएस