मुंबई। जीवन की वास्तविकता और गंभीर विषयों पर फिल्म बनाने वाले फिल्मकार शूजीत सरकार की अगली फिल्म रोमांटिक हो सकती है। जी हां, इस बारे में शूजीत सरकार विचार कर रहे हैं।
हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान शूजीत ने कहा, ‘मुझे खुद को इस बात का यकीन नहीं दिलाना है कि मैं भविष्य में प्रेम कहानी वाली फिल्म बनाऊंगा, अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं जरूर इसे बनाऊंगा। मैंने जल्द ही एक रोमांटिक फिल्म बानने की योजना बनाई है, लेकिन इसकी घोषणा बाद में करूंगा।’
फिल्मकार के मुताबिक, ‘जज्बात एक संवेदनशील विषय है और जब आप एक रिश्ते की पवित्रता को पर्दे पर दर्शाते हैं तो इसे लेकर सावधानी बरतनी पड़ती है।’
शूजीत सरकार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं रणबीर कपूर या वरुण धवन, दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहूंगा।
हालांकि, फिल्म ‘पिंक’ के निर्माता शूजीत सरकार का मानना है कि उन्हें प्रेम कहानी की अपेक्षा गंभीर किस्म की फिल्में आसानी से मिलती हैं।
पिंक की सफलता से प्रसन्न शूजीत सरकार ने कहा, ‘नहीं का मतलब नहीं’ वाक्य बहुत दमदार था और लोगों ने इस तथ्य को स्वीकार किया है। मैं अपनी फिल्म को तब सफल समझता हूं जब लोग इसे सिर्फ पैसे के मामले में नहीं, बल्कि इसे दिल से स्वीकार करते हैं।’
फिल्मकार ने कहा, ‘पिंक’ मेरे लिए खास है। यह अश्विसनीय है कि एक ही समय पर ‘पिंक’ सिनेमाघर में चलने के साथ ही टेलीविजन पर भी दिखाई जाएगी।’ -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।