मुम्बई। ओके जानु अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘द क्वीन ऑफ मुम्बई – हसीना’ का पोस्टर रिलीज हो चुका है।
फिल्मकार अपूर्व लाखिया निर्देशित फिल्म ‘द क्वीन ऑफ मुम्बई – हसीना’ जोकि जुलाई में रिलीज होने जा रही है में श्रद्धा कपूर बिलकुल अलग रूप में नजर आएंगी।
दाउद इब्राहिम की बहन हसीना के जीवन पर आधारित फिल्म 14 जुलाई 2017 को रिलीज होगी। इस फिल्म में सिद्धांत कपूर भी नजर आएंगे, जो श्रद्धा कपूर के रियल ब्रदर हैं।
फिल्म ‘द क्वीन ऑफ मुम्बई – हसीना’ की शूटिंग हाल में ही शुरू की गई है। पोस्टर में श्रद्धा कपूर का लुक हूबहू दाउद इब्राहिम की बहन से मेल खा रहा है।