मुंबई । अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म ‘बागी’ में उनके जांबाज रूप से निर्माता साजिद नाडियाडवाला बेहद प्रभावित हुए हैं।
फिल्म के एक प्रवक्ता ने कहा, “जब साजिद ने फिल्म में श्रद्धा द्वारा निभाए मार-धाड़ के दृश्य देखे, तो वह इनसे बेहद प्रभावित हुए। इनकी कुछ झलक फिल्म के ट्रेलर में भी दिखाई देगी जो कि 14 मार्च को रिलीज होगा।”
‘बागी’ में 2014 की सफल फिल्म ‘हीरोपंती’ की ही टीम है। इनमें निर्माता साजिद नाडियाडवाला के अलावा निर्देशक सब्बीर खान और अभिनेता टाइगर श्रॉफ शामिल हैं।
फिल्म की कहानी एक विद्रोही प्रेम कथा है और इसमें श्रद्धा कपूर टाइगर के साथ पहली बार नजर आएंगी। फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी। (आईएएनएस)