सामने आया श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का नया फोटोशूट, बॉलीवुड डेब्यु तैयारी

0
276

मुम्बई। सोशल मीडिया पर अच्छा खासा दबदबा बना चुकीं अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का नया फोटोशूट सामने आया है। इस फोटोशूट में साढ़े 17 वर्षीय पलक तिवारी काफी सुंदर और आकर्षक लग रही हैं।

पलक तिवारी भी मां श्वेता तिवारी के नक्श ए कदम पर चलते हुए अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। पलक तिवारी की डेब्यु फिल्म क्विकी है, जिसमें पलक दर्शील सफारी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। यह एक टीन कॉमेडी फिल्म होगी।

अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले ही स्टार बन चुकीं पलक तिवारी का नया फोटोशूट फैशन फोटोग्राफर सचिन कुमार ने किया है।

174 हजार फॉलोवर्स रखने वाली पलक तिवारी ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नयी फोटो शेयर की, वैसे ही उनके प्रशंसकों ने इसको सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया।

कुछ समय पहले ख़बर थी कि सनी देओल निर्देशित और करण देओल अभिनीत फिल्म पल पल दिल के पास के लिए पलक तिवारी को अप्रोच किया गया था। लेकिन, किसी कारण पलक तिवारी आॅडिशन में नहीं पहुंच सकी।