मुम्बई। फिल्म मसान में अपने अनूठे अभिनय से अमिट छाप छोड़ने वाली अदाकारा श्वेता त्रिपाठी जोया अख्तर की वेब सीरीज मेडन इन हेवन के साथ साथ तमिल फिल्म जगत में डेब्यु करने जा रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार श्वेता त्रिपाठी इनदिनों दिल्ली में जोया अख्तर की वेब सीरीज मेड इन हेवन की शूटिंग कर रही हैं। इस 10 एपिसोड की वेबसीरीज में श्वेता त्रिपाठी एक भावी दुल्हन का किरदार निभाएंगी।
अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी के करीबी सूत्रों का कहना है कि वेब सीरीज में श्वेता त्रिपाठी का किरदार अधिक लंबा नहीं है, लेकिन, काफी दमदार है। अभिनेत्री पिछले एक हफ्ते से वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं।
इसके अलावा श्वेता त्रिपाठी तमिल फिल्म जगत में कदम रखने जा रही हैं। श्वेता त्रिपाठी की पहली तमिल फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक श्रवनन राजेंद्रन करेंगे।
इस रोमांटिक फिल्म में श्वेता त्रिपाठी के सामने कोयंबटूर के मशहूर रसोईए रंगराज को कास्ट किया जा रहा है। फिल्म की कहानी और संवाद पुरस्कृत फिल्मकार राजू मुरुगन लिख रहे हैं।
इस फिल्म की शूटिंग नवंबर महीने के अंत में शुरू होने की संभावना है।