मुम्बई। सोनी टेलीविजन का विवादित धारावाहिक पहरेदार पिया की एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। ख़बर है कि पहरेदार पिया की धारावाहिक टेलीविजन स्क्रीन पर वापसी करने जा रहा है।
चर्चा के अनुसार पहरेदार पिया की के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस बार तेजस्वी प्रकाश का साथ देने के लिए युवा टेलीविजन एक्टर को कास्ट किया जा रहा है।
शुरूआती दौर में कहा जा रहा था कि धारावाहिक में तेजस्वी प्रकाश के पति का किरदार शांतनु माहेश्वरी, जो ख़तरों के खिलाड़ी सीजन 8 के विजेता हैं, निभाएंगे।
लेकिन, धारावाहिक परहेदार पिया की से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रतन मान सिंह का किरदार साथ निभाना साथिया फेम रोहित सुचंती अदा करने वाले हैं। धारावाहिक को त्रिकोणी प्रेम कहानी में बदलने की बात भी कही जा रही है।
बता दें कि अगस्त महीने के अंत में धारावाहिक पहरेदार पिया की को विवादों के कारण बंद करना पड़ा था। दरअसल, यह धारावाहिक 9 साल के लड़के और 18 साल की लड़की के वैवाहिक रिश्ते पर आधारित था। अचानक धारावाहिक के बंद होने से धारावाहिक से जुड़े कलाकारों को काफी निराशा हुई थी।