इसलिए न्‍यूजीलैंड यात्रा को लेकर उत्‍साहित हैं सिद्धार्थ मल्‍होत्रा

0
178

मुंबई। फिल्‍म शूटिंग से कुछ दिनों तक दूर रहने का मन बना चुके अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा न्यूजीलैंड में छुट्टियां मनाने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि अभिनेता वर्तमान में जैकलिन फर्नांडीज के साथ एक फिल्‍म की शूटिंग कर रहे हैं।

अपनी इस यात्रा को लेकर उत्‍साहित अभिनेता ने कहा, ‘हां, मैंने शूटिंग शेड्यूल के बीच, न्यूजीलैंड जाने का फैसला किया है और मैं इसके लिए अधिक इंतजार नहीं कर सकता, क्योंकि यह मेरी दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले मैं वर्ष 2015 में भी वहां जा चुका हूं।’

Sidhrath malhotra 003

बार बार देखो अभिनेता सिद्धार्थ ने कहा, ‘मैं पिछले साल न्यूजीलैंड गया था और वह अनुभव आज भी मेरे जहन में है। अविश्वसनीय प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे न्यूजीलैंड का अनुभव इसे पूरी दुनिया से अलग करता है। मैं जल्द ही अद्भुत यात्रा के लिए रवाना होने वाला हूं।’

Baar Baar Dekho 2

उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ ने अपनी पिछली यात्रा के दौरान पारंपरिक माओरी युद्ध नृत्य में भाग और 1500 फुट की स्काई डाइविंग का भी आनंद लिया था।

ब्रदर्स अभिनेता अपनी इस यात्रा के दौरान न्‍यूजीलैंड में कुछ नए अनुभव लेने और कई नई चीजें करने की योजना बना रहे हैं। -आईएएनएस

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करणे के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।