मुम्बई। अभिनेता राजेश खन्ना और नंदा अभिनीत सस्पेंस थ्रिलर इत्तेफाक की रीमेक इत्तेफाक के पोस्टर ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले बुधवार को रिलीज किए गए।
धर्मा प्रोडक्शन्स, रेड चिल्लीज और बीआर स्टूडियोज की संयुक्त फिल्म इत्तेफाक में सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना अहम भूमिका में नजर आएंगे।
3 नवंबर 2017 को रिलीज होने वाली इत्तेफाक का निर्देशन अभय चोपड़ा कर रहे हैं, जो रवि चोपड़ा के बेटे और बीआर चोपड़ा के पोते हैं।
गौरतलब है कि पुरानी इत्तेफाक का निर्देशन यशराज चोपड़ा ने किया था। फिल्म में एक भी गाना नहीं था। राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म की कहानी एक हत्या के इर्दगिर्द घूमती है।
अगर, आप सोच रहे हैं कि इत्तेफाक का सस्पेंस तो पता है। इसलिए नयी इत्तेफाक क्यों देखें? तो आपको बता दें कि हाल ही में करण जौहर ने स्पष्ट किया था कि उनकी फिल्म में काफी बदलाव किए गए हैं। इतना ही नहीं, करण जौहर ने सोनाक्षी सिन्हा को भी पुरानी इत्तेफाक देखने मना कर दिया था।
दिलचस्प बात तो यह है कि पुरानी इत्तेफाक राजेश खन्ना से पहले शत्रुघ्न सिन्हा को आॅफर हुई थी। लेकिन, किसी कारणवश शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म करने से इंकार कर दिया था।