मुम्बई। ‘बार बार देखो’ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अगली अनाम एक्शन फिल्म के लिए हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर से प्रशिक्षण ले रहे हैं।
कपूर एंड सन्स अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्देशक राज निधिमोरू और कृष्णा डीके निर्देशित एक्शन फिल्म के लिए हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर Cyril Raffaelli से प्रशिक्षण ले रहे हैं। गौरतलब है कि Cyril Raffaelli अक्षय कुमार अभिनीत बेबी के लिए भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
डेक्कन क्रोरिकल की रिपोर्ट अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि Cyril Raffaelli को छह प्रकार का मार्शल आर्ट आता है। Cyril Raffaelli को ट्रांसफार्मर सीरीज, डिस्ट्रिक 13 के लिए जाना जाता है।
इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक पूरी होने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो फिल्म अगले साल रिलीज होने की संभावना है। यह फिल्म ऋतिक रोशन की बैंग बैंग शैली की होगी।