मुम्बई। फिल्म अभिनेता संजय दत्त की बेटी त्रिशाला विदेश में रहती हैं और संजय दत्त हमेशा अपनी बेटी के साथ लाइव चैट करते रहते हैं, जिसका स्क्रीनशॉट लेकर कभी कभार त्रिशाला अपने इंस्टाग्राम खाते पर भी डाल देती हैं।
हाल ही में भी त्रिशाला दत्त ने ऐसा ही किया, लेकिन, इस बार इंस्टाग्राम तस्वीर के साथ त्रिशाला ने जो लिखा, वो काफी चौंकाने वाला है और देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया।
Omg! जब त्रिशला के लिए अभिनेता संजय दत्त बने हानिकारक बापू
त्रिशाला दत्त ने संजय दत्त का सिगरेट सुलगने वाला क्लोजअप शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे कुछ ऐसा लुक मिलता है, जब पूछा जाता है कि मैं किसी के साथ हूं, और उसको उनसे छुपा रही हूं। मैं तुमसे प्यार करती हूं पापा ड्यूक््स! आप मुझे हमेशा मुस्कराहट और हंसी देते हैं।’
हालांकि, बाद में त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पोस्ट को संपादित करते हुए उसको उनसे छुपा रही हूं जैसी बात को हटा दिया और साथ में लिखा, सब कुछ अच्छे माहौल में है। वो मजाक कर रहे हैं।
बता दें कि 29 वर्षीय त्रिशाला संजय दत्त और ऋचा शर्मा की संतान हैं। फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने ऋचा शर्मा से 1987 में ब्याह किया था। ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित ऋचा शर्मा ने 10 दिसंबर, 1996 को अंतिम सांस ली, उस समय त्रिशाला सात आठ साल की थीं।