मुम्बई। जी हां, यदि फिल्म निर्माता निर्देशक कबीर खान निर्देशित फिल्म ट्यूबलाइट शुरूआती कल्पित स्टार कास्ट के साथ बनती तो फिल्म में तीन सुपर स्टार देखने को मिल सकते थे। हालांकि, ऐसा हो न सका क्योंकि फिल्म ट्यूबलाइट में दूसरे सुपर स्टार की जगह सोहैल खान आ गए।
दरअसल, जब कबीर खान ने ट्यूबलाइट लिखनी शुरू की तो उस समय सलमान खान के भाई के किरदार में किसी अन्य सुपर स्टार को लेने की योजना थी। इस किरदार के लिए कबीर खान के दिमाग में अक्षय कुमार, जो सलमान खान के साथ मुझसे शादी करोगी और जानेमन जैसी फिल्में कर चुके हैं, का नाम था।
बेटी त्रिशाला के साथ लाइव चैट में संजय दत्त ने सुलगाई सिगरेट, क्यों?
मगर, जब पटकथा लिखने का काम पूरा हुआ और स्टार कास्ट फाइनल करने की बात आई तो ट्यूबलाइट का प्रकाश सीधा सोहैल खान पर पड़ा, जो सलमान खान के सगे भाई हैं। कबीर खान को ही नहीं, बल्कि सलमान खान को भी सोहैल खान इस किरदार के लिए फिट लगे।
इसके बाद कबीर खान ने फिल्म ट्यूबलाइट के इस किरदार के लिए किसी सुपर स्टार से बात नहीं की और फिल्म बनाना शुरू कर दिया।
बता दें कि फिल्म में सलमान खान और सोहैल खान के अलावा सुपर स्टार शाह रुख खान भी नजर आएंगे, जो मेहमान भूमिका में हैं। फिल्म 23 जून 2017 को रिलीज होगी।