मुम्बई। ख़बर है कि बॉलीवुड की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सिल्वर स्क्रीन पर पाकिस्तानी जर्नालिस्ट की भूमिका अदा करने जा रही हैं।
संयोग तो देखो पिछले कुछ दिनों से सोनाक्षी सिन्हा का पाकिस्तान के साथ निरंतर कनेक्शन बना हुआ है। पहले ख़बर थी कि सोनाक्षी अपूर्व लाखिया की फिल्म ‘हसीना’ में दाउद इब्राहिम की बहन का किरदार निभाएंगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनाक्षी सिन्हा, सबा इम्तियाज के लोकप्रिय उपन्यास ‘कराची, यू आर किलिंग मी!’ पर आधारित फिल्म में काम करने को तैयार हैं। सबा इम्तियाज का उपन्यास एक महिला पत्रकार के जीवन पर आधारित है।
अगर, सब कुछ ठीक रहा तो विज्ञापन निर्देशक सनहिल सिप्पी की पहली निर्देशित फिल्म ‘नूर’ में सोनाक्षी सिन्हा कराची की एक महिला पत्रकार का किरदार निभाएंगी और फिल्म के अगले वर्ष रिलीज होने की संभावना है।
हालांकि, इन दिनों शॉटगन जूनियर ‘अकीरा’ और ‘फोर्स 2’ जैसी बहु प्रतीक्षित फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।