शुरुआत में इस प्रोजेक्ट के लिए करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी से बात हुई थी, लेकिन बात नहीं बनी!
बॉलीवुड की टैलेंटेड डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं! निल बटे सन्नाटा, बरेली की बर्फी और पंगा जैसी शानदार फिल्मों के बाद अब वह एक नए और दमदार ड्रामा के साथ आ रही हैं। इस बार उनका फोकस कोर्टरूम ड्रामा पर है, जिसमें लीड रोल में दिखेंगी सोनाक्षी सिन्हा और ज्योतिका!
अगर आपको सोनाक्षी का हीरामंडी वाला ग्रे-शेड किरदार पसंद आया था, तो अब तैयार हो जाइए उन्हें वकील के अवतार में देखने के लिए! यह फिल्म पूरी तरह से लीगल ड्रामा होगी, जहां सोनाक्षी अदालत में जोरदार बहस करती नजर आएंगी। दूसरी तरफ, तमिल फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस ज्योतिका, जो पहले ही Ponmagal Vandhal में वकील का रोल कर चुकी हैं। हाल ही में हिंदी दर्शकों ने ज्योतिका को शैतान और श्रीकांत में देखा था। ज्योतिका हिंदी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं।
खबरों की मानें तो इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर पिछले दो साल से काम चल रहा था। शुरुआत में इस प्रोजेक्ट के लिए करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी से बात हुई थी, लेकिन बात नहीं बनी। अब फिल्म की स्टारकास्ट लॉक हो चुकी है और अगले महीने मुंबई में शूटिंग शुरू होगी।
फिल्म सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, यानी दर्शकों को इसे बड़े पर्दे की बजाय ओटीटी पर देखने का मौका मिलेगा। अश्विनी अय्यर तिवारी की इस नई पेशकश से दर्शकों को इमोशनल टच के साथ एक जबरदस्त लीगल बैटल देखने को मिलेगी। अब देखना होगा कि सोनाक्षी इस नए अवतार में कितना धमाल मचाती हैं!
Image Source : Sonakshi Sinha Instagram