मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द 29 साल की होने जा रही हैं। और इस मौके को खास बनाने के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने अपने फैन्स से सरप्राइज देने का वादा किया है।
ट्विटर पर शनिवार को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने प्रशंसकों के साथ सवाल-जवाब सत्र में भाग लिया, जहां उनसे पूछा गया था कि उनके अच्छे मित्रों में महिलाएं हैं या पुरुष?
सोनाक्षी सिन्हा ने इसका जवाब देते हुए कहा, “मुझे लैंगिक भेदभाव में विश्वास नहीं है।”
उन्होंने बताया कि जब भी वह निराशा महसूस करती हैं, उन्हें अपने अच्छे दोस्तों के बीच रहना पसंद आता है, क्योंकि उनका साथ उन्हें खुशनुमा एहसास देता है।
इस साल दो जून को 29 साल की होने जा रही सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि उनके जन्मदिन पर प्रशंसकों के लिए सरप्राइज होगा।
उन्होंने लिखा, “मेरे जन्मदिन पर मैंने आपके लिए खास सरप्राइज की योजना बनाई है।” सोनाक्षी के पास इस समय ‘अकीरा’ और ‘फोर्स 2’ जैसी फिल्में हैं। सोनाक्षी सिन्हा और जॉन अब्राहम अभिनीत फोर्स 2 16 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।
-आईएएनएस