Home Gossip/News इरफान खान के बाद कैंसर की चपेट में आयीं सोनाली बेंद्रे

इरफान खान के बाद कैंसर की चपेट में आयीं सोनाली बेंद्रे

0
इरफान खान के बाद कैंसर की चपेट में आयीं सोनाली बेंद्रे

मुम्बई। फिल्म जगत में कैंसर की बीमारी तेजी के साथ पैर पसारने लगी है। अब इरफान खान के बाद सोनाली बेंद्रे भी कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा खुद फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने सोशल मीडिया खाते से किया।

जानकारी अनुसार निरमा विज्ञापन गर्ल सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड कैंसर हुआ है और इसका इलाज न्यू​यॉर्क में चल रहा है।

सोनाली बेंद्रे ने सोशल मीडिया पर छोड़े मैसेज में लिखा, ‘मुझे हाल ही में एक जांच के दौरान पता चला है कि मुझे हाई—ग्रेड कैंसर है। जब मैंने निरंतर दर्द होने के बाद जांच करवायी तो चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आयी।’

अभिनेत्री ने आगे खुलासा किया, ‘मैंने तत्काल कार्रवाई करते हुए उपचार लेना शुरू किया। मैं न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रही हूं। मैं पूर्ण रूप से सकारात्मक हूं और हर कदम पर लड़ने के लिए तैयार खड़ी हूं।’

अगर कैरियर की बात करें तो बड़े पर्दे पर सोनाली बेंद्रे पिछली बार अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई दोबारा में नजर आई थीं। बीमारी सामने आने के बाद ही सोनाली बेंद्रे ने इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज रियलिटी शो से खुद को अलग किया, जहां पर सोनाली बेंद्रे बतौर जज नजर आ रही थीं।