ऋतिक कंगना विवाद : सोनम कपूर से लेकर करण जौहर तक ने सराहा फरहान अख़्तर का पत्र

0
295

मुम्बई। हाल ही में फरहान अख़्तर ने कंगना रनौट और ऋतिक रोशन विवाद में कूदते हुए सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर खुला तार्किक पत्र लिखा था। इस पत्र की सिने हस्तियां जमकर तारीफ कर रही हैं।

 

फरहान अख़्तर के पत्र की तारीफ करने वालों में सोनम कपूर, करण जौहर, संगीतकार विशाल डडलानी और यामी गौतम तक शामिल हैं।

सोनम कपूर ने फरहान अख़्तर के पत्र की सराहना करते हुए लिखा, ‘बहुत अच्छा लिखा, काफी निष्पक्ष फरहान। मैं सहमत हूं।’

बॉलीवुड में भाई भतीजावाद पर कंगना रनौट के साथ तू तू मैं मैं कर चुके करण जौहर ने कहा, ‘बहुत बढ़िया लिखा है फरहान। यह महत्वपूर्ण है। यह सत्य है।’

काबिल में ऋतिक रोशन के साथ काम कर चुकीं और आगे भी काम करने की संभावनाएं बरकरार रखने वाली यामी गौतम ने पत्र की सराहना करते हुए कहा, ‘शक्तिशाली विचार।’

संगीतकार विशाल डडलानी ने कहा, ‘यह मुझे हैरत में डाल देता है कि किसी भी मीडिया हाउस ने सबूत नहीं मांगे, ऋतिक रोशन के खिलाफ स्टोरी चलाने के लिए। क्या यह कानूनी है?।’