Saturday, December 21, 2024
HomeGossip/Newsकियारा आडवाणी के साथ स्‍क्रीन रोमांस करेंगे अभिनेता आदित्‍य सील

कियारा आडवाणी के साथ स्‍क्रीन रोमांस करेंगे अभिनेता आदित्‍य सील

आदित्य सील, जो पिछली बार पुनीत मल्होत्रा की फिल्म द स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 में दिखाई दिए थे, को इंदू की जवानी नामक फिल्म में कियारा आडवाणी के सामने कास्‍ट किया जा रहा है। इस फिल्म में  कियारा आडवाणी एक डेटिंग ऐप के माध्यम से अपने जीवन साथी की तलाश करेगी।

फिल्म इंदु की जवानी की कहानी गाजियाबाद की एक फेमस लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक डेटिंग ऐप पर मौज मस्‍ती करते हुए अपने प्रेमी से मिल जाती है। निखिल आडवाणी, निरंजन अयंगर और रयान स्टीफन द्वारा निर्मित इंदु की जवानी की शूटिंग इस साल सितंबर में शुरू होने की उम्‍मीद है।

आदित्य सील ने मुम्‍बई मिरर से बात करते हुए कहा, ‘हां, मैं इस कॉमेडी फिल्‍म का एक हिस्सा हूं। मुझे एक अलग लिंगो में महारत हासिल करनी है और इसका खुलासा फिल्म में किया जाएगा।‘

उधर, कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया खाते पर अपने को-स्‍टार आदित्‍य सील का स्‍वागत करते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

Student Of The Year 2 , Aditya Seal, Kiara Advani, Indoo Ki Jawani

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments