Thursday, December 5, 2024
HomeLatest Newsदरभंगा के सोहन ठाकुर का नया टीवी शो तारा फ्राम सतारा जल्‍द...

दरभंगा के सोहन ठाकुर का नया टीवी शो तारा फ्राम सतारा जल्‍द सोनी पर

कल तक फ़िल्म और टेलीविजन जगत में करियर बनाने का सपना देखने वाले अपने अरमानों को दफन कर देते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है, दरभंगा के लाल ने, जो न सिर्फ परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे बिहार के लिए ये खुशी का पल है।

दरभंगा के एक साधरण से परिवार में जन्मे सोहन ठाकुर अपनी मेहनत और लगन के दम पर दरभंगा के गलियारों से निकलकर आज टीवी सीरियल के बड़े कास्टिंग डायरेक्टर बन चुके हैं। बिहार के इस युवा ने देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

जल्द ही सोहन ठाकुर सोनी टीवी पर एक बड़ा शो लेकर आने वाले है। जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘तारा फ्राम सतारा’ की कास्‍टिंग सोहन ठाकुर ने की है, और किसी भी फिल्‍म या टीवी सीरियल के लिए कास्‍टिंग सबसे अहम कड़ी होती है। इसके अलावा दो और नए शो ज़ी टीवी और & टीवी पर भी आने वाले हैं।

इससे पहले बतौर कास्टिंग डायरेक्टर कई पॉपुलर टीवी सीरियल भी कर चुके हैं। जिनमें अगले जन्म मोहे बिटिया ही किजियो, हिंदी हैं हम, माता की चौकी, गंगा की धिज, वांटेड, लुटेरी दुल्हन, कैरी एंड प्रतिज्ञा, बड़ी बहू, मधुबाला, रंगरसिया, संस्कार, डोली अरमान की, सावधान इंडिया, सावित्री, जान, मिटेगी लक्ष्मण रेखा, तू सूरज मैं सांझ पिया, रिश्ता लिखेंगे नया, दिल से दिल तक आदि।

Tara From Satara Star Cast, Casting Director Sohan Thakur, Savdhaan India, Dil se Dil Tak,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments