मुम्बई। बॉलीवुड मॉडल और अदाकारा सनी लिओनी का सितारा बुलंद है बड़े बड़े फिल्म स्टारों की फिल्मों में आयटम नंबर या सनी लिओनी का जिक्र आम मिलने लगा है। इसके अलावा सनी लिओनी की लीड भूमिका वाली फिल्म तेरा इंतजार का रिलीज किनारे पहुंच चुकी है।
लेकिन, सनी लिओनी ने मंगलवार को एक और चौंकाने वाला खुलासा किया। इंटरनेट पर सर्वाधिक खोजी जाने वाली सनी लिओनी ने सोशल मीडिया खाते पर कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें सनी लिओनी प्रोस्थेटिक्स मेकअप में नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर के साथ अदाकारा सनी लिओनी ने लिखा, ‘कुछ ऐसा जो आपने पहले कभी नहीं देखा, प्रोस्थेटिक्स मेरे अगले प्रोजेक्ट के लिए, बहुत मजेदार।’ हालांकि, सनी लिओनी ने खुलासा नहीं किया कि यह लुक उनकी अगली फिल्म के लिए है या किसी विज्ञापन के लिए।
सूत्रों का कहना है कि शायद सनी लिओनी ने यह लुक पराग सिंघवी के बैनर तले बनने वाली फिल्म के लिए अपनाया है क्योंकि सनी लिओनी ने अप्रैल में पराग सिंघवी के बैनर के साथ 3 फिल्मों की बड़ी डील 5 करोड़ रुपये में फाइनल की थी।