मुंबई। अभिनेता उदय चोपड़ा ने अभिनेत्री सनी लियोनी को प्लैकिंग एक्सरसाइज की चुनौती दी है। माइक्रो ब्लागिंग साइट-ट्विटर पर गुरुवार को इन दोनों की बातचीत व्यायाम पर चर्चा के साथ शुरू हुई थी। तभी बीच में उदय ने खुद की एक प्लैंक करती हुई तस्वीर भेजकर सनी को चुनौती दे डाली।
@SunnyLeone @prashantsixpack challenge accepted! I went a step higher (literally) your turn #PlankOff pic.twitter.com/h5Qoka1lIK
— Uday Chopra (@udaychopra) March 3, 2016
ट्विटर पर बातचीत पहले सनी और उनके प्रशिक्षु प्रशांत के बीच हो रही थी। वहीं उदय बीच में ही कूद पड़े और अपनी प्रशंसा करते हुए सनी को चुनौती दे दी। उदय ने लिखा, “प्रशांत के सिक्सपैक्स कुछ नहीं। मैं इससे भी कठिन व्यायाम करता हूं लेकिन वह अलग स्तर है।
उदय की बात पर सनी लिखती हैं, “व्यायाम के बाद वाकई अच्छा महसूस होता है।” इसके बाद उदय ने लिखा, “मैं अभी जिम जा रहा हूं। हम एक बिंदू पर प्लैंक प्रतियोगिता कर सकते हैं।”
सनी ने उदय की यह चुनौती स्वीकार करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं इसे कर पाउंगी।” (आईएएनएस)