नई दिल्ली। टेलीविजन धारावाहिक ‘कहीं तो होगा’ के साथ अपने करियर की शुरुआत कर चुकीं अभिनेत्री सुरवीन चावला का कहना है कि उन्हें टेलीविजन फिक्शन शो में रुचि नहीं है। वह ‘अग्ली’ और ‘हेट स्टोरी 2′ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
सुरवीन छोटे पर्दे पर अनिल कपूर के धारावाहिक ’24’ के सीजन 2 में नजर आएंगी। वहीं उन्होंने कहा, “मुझे टेलीविजन पर प्रतिगामी सामग्री के साथ समस्या है। मेरा बयान टीवी के बारे में नहीं, बल्कि टीवी पर फिक्शन शोज के बारे में है।”
यह बताते हुए कि ’24’ के अलावा, वह किसी फिक्शन शो का हिस्सा बनना नहीं चाहतीं। इस पर सुरवीन ने कहा, “’24’ लगभग फिल्म जैसा है। इसमें पूरी टीम फिल्मों से है। मैं इसे टीवी के फिक्शन शो की तरह नहीं देख रही हूं।”
अभिनेत्री ने कहा कि टेलीविजन पर ‘मॉडर्न फैमिली’ जैसे कई नए शो आ रहे हैं, लेकिन वह टेलीविजन के लिए उत्साहित नहीं हैं।
उन्होंने लीना यादव की ‘पच्र्ड’ में भी काम किया है। यह तीन साधारण महिलाओं के जीवन की कहानी है, जो सदियों पुरानी परंपराओं को तोड़ती है।
वहीं सुरवीन ने कहा कि उन्हें यह काम पसंद आया, क्योंकि इससे पहले उन्होंने इस तरह का काम नहीं किया था।
-आईएएनएस