सरनेम हटाने के बाद सुशांतसिंह राजपूत ने ट्विटर यूजर को लताड़ा

0
260

मुम्‍बई। सिल्‍वर स्‍क्रीन पर कैप्‍टन कूल की भूमिका निभा चुके अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत ने फिल्‍म पद्मावती के सेट पर हुए हमले के बाद अपना आक्रोश प्रकट करने के लिए बेहद चौंकाने वाला कदम उठाया है।

जी हां, अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत ने करणी सेना द्वारा जयपुर में फिल्‍म निर्देशक संजय लीला भंसाली पर किए हमले के जवाब में अपना आक्रोश जाहिर करते हुए अपने ट्विटर खाते से अपना सरनेम राजपूत हटा दिया है।

अभिनेता सुशांत ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम को उस समय तक भुगतना होगा, जब तक हमारे दिल ओ दिमाग पर हमारे सरनेम हावी हैं। यदि आप साहसी हैं, हमें स्‍वीकृति के लिए अपना पहला नाम दीजिये।’

इसके पश्‍चात अभिनेता सुशांत पर ट्विटर यूजर्स ने तीखे शब्‍द प्रहार किए। एक यूजर ने लिखा, ‘तो तुम अपना नाम ही क्‍यों नहीं बदल लेते। यदि तुम किसी धर्म को नहीं मानते तो हिंदू नाम सुशांत क्‍यों रखा है?’

इस बात पर बिफरे अभिनेता सुशांत ने जवाब में लिखा, ‘मैंने अपना सरनेम नहीं बदला मूर्ख। मैं तुम्‍हारी तुलना में गुना ज्‍यादा सच राजपूत हूं। तुम दुस्‍साहस को हिम्‍मत दे रहे हो। मैं कायर कार्रवाई के खिलाफ हूं।’

फिलहाल, अभिनेता सुशांत अपनी अगली फिल्‍म चंदा मामा दूर के की तैयारियों में जी जान से जुटे हुए हैं जबकि फिल्‍म राबता रिलीज होने के किनारे पहुंच चुकी है, जिसमें कृति सेनन के साथ नजर आएंगे।