मुंबई। भारतीय क्रिकेटर के रूप में बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने के बाद सुशांतसिंह राजपूत अपनी आगामी फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ के किरदार को काफी गंभीरता से ले रहे हैं।
इस फिल्म को लेकर अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत और फिल्म निर्देशक संजय पूरण चौहान किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत अंतरिक्ष यात्री के जीवन और उनकी शारीरिक भाषा को समझने के लिए एक महीने के लिए नासा (NASA) जाने की योजना बना रहे हैं।
हालांकि, अभिनेता पिछले कुछ दिनों से अंतरिक्ष से जुड़े साहित्य को बड़ी गंभीरता से खंगोल रहे हैं। पिछले दिनों अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिनेता बोइंग 737 विमान के कॉकपिट में बैठे नजर आ रहे हैं।