Monday, December 23, 2024
HomeGossip/Newsसुशांतसिंह राजपूत ने अब इनसे भी तोड़ा नाता

सुशांतसिंह राजपूत ने अब इनसे भी तोड़ा नाता

मुम्‍बई। बॉलीवुड में सुशांतसिंह राजपूत की चल निकली है। मगर, व्‍यक्‍तिगत जीवन की गाड़ी पटरी से उतरी हुई नजर आ रही है।

कुछ समय पहले अंकिता लोखंडे से अलग हुए सुशांतसिंह राजपूत इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं। हालांकि, उनके पास राबता जैसी फिल्‍म भी है, जिसकी शूटिंग चल रही है।

Sushantsingh rajput
इस फिल्‍म में सुशांतसिंह राजपूत कृति सेनन के साथ रोमांस कर रहे हैं। हालांकि, एमएस धोनी ए अनटोल्‍ड स्‍टोरी लाइन में है।

Ankita Lokhande SSRajput

कुछ दिन पहले एक ट्विटर पर ब्रेकअप की बुझती चिंगारी को हवा देने वाले सुशांतसिंह राजपूत ने अब ट्विटर और इंस्‍टाग्राम से भी नाता तोड़ लिया। हालांकि, अंकिता लोखंडे ने 2013 के बाद एक ट्विटर खाते को अलविदा कहने के बाद फिर से ट्विटर हैंडल शुरू किया और चल रहा है।

अब सुशांतसिंह राजपूत आपको ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर नजर नहीं आएंगे। हालांकि, कारणों का पता नहीं चल सका, मगर, इतना जरूर है कि अंकिता लोखंडे के बिना अब सुशांत को मजा नहीं आ रहा है।

Ankita Lokhande
हालिया, अंकिता लोखंडे से ट्विट किया कि “No amount of physical beauty will ever be as valuable as a beautiful heart”। कहीं, अंकिता लोखंडे के ट्वीट तो परेशानी का कारण नहीं बन गए।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments