मुम्बई। बॉलीवुड में सुशांतसिंह राजपूत की चल निकली है। मगर, व्यक्तिगत जीवन की गाड़ी पटरी से उतरी हुई नजर आ रही है।
कुछ समय पहले अंकिता लोखंडे से अलग हुए सुशांतसिंह राजपूत इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं। हालांकि, उनके पास राबता जैसी फिल्म भी है, जिसकी शूटिंग चल रही है।
इस फिल्म में सुशांतसिंह राजपूत कृति सेनन के साथ रोमांस कर रहे हैं। हालांकि, एमएस धोनी ए अनटोल्ड स्टोरी लाइन में है।
कुछ दिन पहले एक ट्विटर पर ब्रेकअप की बुझती चिंगारी को हवा देने वाले सुशांतसिंह राजपूत ने अब ट्विटर और इंस्टाग्राम से भी नाता तोड़ लिया। हालांकि, अंकिता लोखंडे ने 2013 के बाद एक ट्विटर खाते को अलविदा कहने के बाद फिर से ट्विटर हैंडल शुरू किया और चल रहा है।
अब सुशांतसिंह राजपूत आपको ट्विटर और इंस्टाग्राम पर नजर नहीं आएंगे। हालांकि, कारणों का पता नहीं चल सका, मगर, इतना जरूर है कि अंकिता लोखंडे के बिना अब सुशांत को मजा नहीं आ रहा है।
हालिया, अंकिता लोखंडे से ट्विट किया कि “No amount of physical beauty will ever be as valuable as a beautiful heart”। कहीं, अंकिता लोखंडे के ट्वीट तो परेशानी का कारण नहीं बन गए।