मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने मंगलवार को दशहरा के मौके पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार को रामलीला में हिस्सा लेने से रोकने वाले समाज के ‘बेहूदी मानसिकता’ वाले लोगों का नाश होगा।
नवाजुद्दीन सिद्दिकी को उत्तर प्रदेश स्थित अपने गृहनगर में एक रामलीला में हिस्सा लेने से शिवसेना के स्वयंसेवकों ने कथित तौर पर रोक दिया था, क्योंकि वह एक मुसलमान हैं। राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि रामलीला में एक मुसलमान अभिनेता हिस्सा नहीं ले सकता।
स्वरा ने मंगलवार को दशहरा के मौके पर ट्वीट किया, “उम्मीद करते हैं कि हम उस बेहूदी मानसिकता से ऊपर उठेंगे, जो एक मुसलमान अभिनेता को रामलीला में हिस्सा लेने से रोकता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी।”
उन्होंने कहा, “इस दशहरा उम्मीद है कि हम अपने अंदर छिपे दानव -नफरत, बेवकूफी, कट्टरता व अंधविश्वास को मार भगाएंगे।”
-आईएएनएस