मुंबई। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावत देखने के बाद खुला पत्र लिखने के कारण सुर्खियों में आयी अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री को नीच और बीमार किस्म का व्यक्ति करार दिया।
दरअसल, दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पद्मावत देखने के बाद स्वरा भास्कर ने एक वेबसाइट पर खुला पत्र लिखा और कहा कि फिल्म देखने के बाद उनको महसूस हुआ कि वह वास्तविक में योनि मात्र हैं।
इस बाद पर स्वरा भास्कर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसी बीच स्वरा भास्कर के बयान से असहमति रखते हुए फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘वास्तविक योनि का अनुभव करने के लिए आपको बस्तर, छत्तीसगढ़ का चक्कर मारना चाहिए। हमने पूर्व नक्सली महिलाओं से बात की और उनका जीवन दुर्व्यवहार, बलात्कार और नारीद्वेष से भरा हुआ। यदि वह शादी करती हैं, तो उनको बच्चे पैदा करने की अनुमति नहीं है। मुझे लगता है कि झूठी नारीवादी स्वरा भास्कर को वास्तविक योनि का दर्द समझने के लिए इन क्षेत्रों का दौरा करना चाहिए।’
साथ ही फिल्मकार ने लिखा कि महिलाओं को समझने की जरूरत है कि स्वरा भास्कर जैसी झूठी नारीवादी महिलाओं के कारण नारीवादी आंदोलन खतरे में पड़ जाते हैं।
इस बात के जवाब में स्वरा भास्कर ने काफी तल्खी भरा जवाब दिया। स्वरा भास्कर ने जवाब में लिखा, ‘मुझे पीड़ा हुई कि आपने मुझे वहां जाकर मात्र खुद का बलात्कार करवाने का मश्वरा दिया। सच में..? विवेक क्या ये ट्वीट आपने लिखा था? आपके आचरण और सभ्यता के निराशाजनक मानकों के आधार पर कहूंगी कि आप बहुत ही ‘नीच’ और ‘बीमार’ किस्म के हैं।’
इसके जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा, ‘ऐसा क्यों है कि जब भी हम सहानुभूति और समझ के बारे में बात करते हैं, तो स्वरा भास्कर जैसी झूठी नारीवादी महिलाएं बलात्कार के बारे में सोचती हैं?’