बांग्‍लादेशी शरणार्थी की भूमिका में नजर आएंगी तापसी पन्‍नु

0
277

नई दिल्ली। फिल्‍म ‘पिंक’ अभिनेत्री तापसी पन्‍नु, जो फिल्‍म नाम शबाना की तैयारियों में व्‍यस्‍त हैं, अपनी अगली फिल्‍म गाजी में बांग्‍लादेशी शरणार्थी की भूमिका में नजर आएंगी।

गाजी अभिनेत्री तापसी पन्‍नु ने हैदराबाद से टेलीफोन पर आईएएनएस से कहा, ‘फिल्म गाजी का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है। यह अपनी तरह की पहली फिल्म है। पनडुब्बी को लेकर भारत में बनी पहली फिल्म सत्य घटना पर आधारित है कि किस प्रकार गाजी (पाकिस्तानी) पनडुब्बी डूबी थी।’

taapsee-pannu-003

फिल्‍म गाजी में अपनी भूमिका के बारे में अभिनेत्री ने कहा, ‘मैंने फिल्म में एक बांग्लादेशी शरणार्थी की भूमिका निभाई है। मुझे लगता है कि फिलहाल ग्राफिक का कुछ काम चल रहा है। उम्‍मीद है कि फिल्‍म जल्‍द रिलीज होगी।’

फिल्म गाजी में राणा दग्गुबाती भूमिका निभा रहे हैं। कुछ समय पहले सूत्रों ने खुलासा किया था कि फिल्‍म निर्माताओं ने फिल्‍म गाजी के लिए 24 फरवरी 2017 को लॉक किया है। -आईएएनएस