Home Gossip/News ‘शिवाय’ से भी बड़ी फिल्‍म बनाने की तैयारी में अजय देवगन

‘शिवाय’ से भी बड़ी फिल्‍म बनाने की तैयारी में अजय देवगन

0
‘शिवाय’ से भी बड़ी फिल्‍म बनाने की तैयारी में अजय देवगन

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता से फिल्‍म निर्देशक बने अजय देवगन निर्देशित मेगाबजट फिल्‍म शिवाय भले ही अभी रिलीज न हुई हो, लेकिन अभिनेता ने एक इंटरव्‍यू में घोषणा कर दी है कि उनकी अगली फिल्‍म शिवाय से कहीं ज्‍यादा बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी।

जी हां, अभिनेता अपनी अगली फिल्‍म सन्‍स ऑफ सरदार की बात कर रहे हैं, जो सरागढ़ी की लड़ाई पर आधारित होगी। अभिनेता ने अंग्रेजी वेबसाइट कैच न्‍यूज को दिए एक साक्षात्‍कार में खुलासा किया कि उनकी अगली फिल्‍म सन्‍स ऑफ सरदार की शूटिंग अगले साल अंत तक शुरू हो जाएगी। यह फिल्‍म शिवाय से कहीं ज्‍यादा भव्‍य और बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी।

ajay-devgn-005-twit

अभिनेता ने स्‍टार कास्‍ट को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि सच तो यह है कि अभी तक स्‍टार कास्‍ट को फाइनल नहीं किया गया। जब एक बार फिल्‍म की पटकथा पूरी हो जाएगी तो अन्‍य कलाकारों से संपर्क किया जाएगा। यकीनन यह एक बड़ी फिल्‍म होगी।

गौरतलब है कि अजय देवगन अभिनीत और निर्देशित फिल्‍म शिवाय 28 अक्‍टूबर को रिलीज होने जा रही है, जिसमें सायेशा, एरिका कार, वीर दास जैसे कलाकार नजर आएंगे।