फिल्‍म वजह तुम हो के पोस्‍टर रिलीज, और 14 को आएगा ट्रेलर

0
351

मुम्‍बई। फिल्‍मकार विशाल पंड्या निर्देशित इरॉटिक-थ्रिलर फिल्‍म वजह तुम हो के पोस्‍टर रिलीज हो चुके हैं। फिल्‍म के पोस्‍टर आ रिलीज किए गए। हालांकि, आज सामने आए तीन पोस्‍टरों में फिल्‍म के नायकों को शामिल नहीं किया गया है।

wajah-tum-ho

फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका बिग बॉस के छठे संस्‍करण में नजर आ चुकी सना ख़ान निभा रही हैं, जो पोस्‍टरों पर छाई हुईं हैं।

wajah-tum-ho-001

फिल्‍म वजह तुम हो का ट्रेलर 14 अक्‍टूबर को रिलीज किया जाएगा जबकि फिल्‍म 2 दिसंबर को सिनेमा घरों में लगेगी।

wajah-tum-ho-002

फिल्‍म में सना खान के अलावा शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्‍गल भी मुख्‍य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। युवा फिल्‍मकार विशाल पंड्या इससे पहले हेट स्‍टोरी 2 और हेट स्टोरी 3 का निर्देशन कर चुके हैं।