पिकू में अमिताभ बच्चन के साथ सह अदाकारा के रूप में काम कर चुकीं दीपिका पादुकोण द इंटर्न के हिंदी रीमेक में सीनियर अभिनेता ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।
अज्यूर एंटरटेनमैंट और वार्नर ब्रदर्स द इंटर्न के भारतीय रीमेक के लिए साथ आए हैं। फिल्म का निर्माण दीपिका पादुकोण और सुनीर खेत्रपाल करेंगे। कॉमेडी ड्रामा द इंटर्न 2021 में रिलीज होगी।
गौरतलब है कि हॉलीवुड फिल्म द इंटर्न एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक 70 वर्षीय व्यक्ति के इर्दगिर्द घूमती है, जो ऑनलाइन फैशन वेबसाइट में इंटर्न के तौर पर काम करने पहुंचता है।
फिल्म द इंटर्न में जो किरदार रॉबर्ट डी नीरो ने निभाया था, वो किरदार भारतीय संस्करण में ऋषि कपूर निभाएंगे जबकि दीपिका पादुकोण ऐनी हैथवे द्वारा निभाए किरदार को अदा करेगी।