जापान के सिनेमा घरों में लगी प्रभास-श्रद्धा कपूर अभिनीत साहो

0
446

बाहुबली अभिनेता प्रभास का फैनडम भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत के बाहर भी प्रभास का अच्‍छा खासा फैन सर्कल है। हाल ही में प्रभास और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्‍म साहो का ट्रेलर जापान में रिलीज किया गया था, जिसको दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया।

जानकारी के अनुसार प्रभास अभिनीत एक्‍शन ड्रामा साहो को जापान में 27 जनवरी 2020 को रिलीज किया गया है। निर्माता निर्देशक को जापानी दर्शकों से काफी उम्‍मीद है। बता दें कि इससे पहले प्रभास अभिनीत बाहुबाली ने जापानी बॉक्‍स ऑफिस पर 1.5 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था।

प्रभास की जापानी प्रशंसक भीड़ को देखते हुए निर्माताओं ने एक प्रमुख जापानी वितरक को भारी कीमत पर फिल्‍म रिलीज करने के अधिकार बेचे हैं।

इसके अलावा प्रभास की अगली फिल्म जान भी पूरे भारत में रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म की शूटिंग फिर से शुरू हो चुकी है। फिल्‍म में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नज़र आएंगी। फिल्म का निर्माण गोपी कृष्णा मूवीज और यूवी क्रिएशंस द्वारा किया जाएगा। फिल्म को राधा कृष्ण द्वारा तेलुगु में निर्देशित किया जाएगा और साथ में अन्य भाषाओं में डब किया जाएगा।