ये अभिनेत्री निभाएंगी पर्दे पर मनमोहन सिंह की पत्नी का किरदार

0
268

मुम्बई। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग जोर शोर से चल रही है।

हाल ही में मनमोहन सिंह का किरदार अदा करने वाले अभिनेता अनुपम खेर का लुक सामने आया था।

लेकिन, मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर के किरदार को लेकर निर्माताओं की ओर से सस्पेंस बनाकर रखा जा रहा था, जो गुरूवार को खत्म हुआ।

जी हां, गुरशरण कौर का किरदार निभाने वाली अदाकारा से भी पर्दा उठ चुका है। इस किरदार को अभिनेत्री दिव्या सेठ शाह निभा रही हैं।

अभिनेत्री दिव्या सेठ शाह ने गुरूवार को सोशल मीडिया पर अपने नये लुक की तस्वीर शेयर की, जो द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर से ली गई है।

बता दें कि द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म की पटकथा हंसल मेहता ने लिखी जबकि यह फिल्म विवादित किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है, जो संजय बारू द्वारा लिखी गई है।