मुम्बई। कभी भी फिल्म स्टार अपने एक्शन खुद करते हैं, तो कभी कभी बॉडी डबल, जिसको दूसरा इंसान भी कहा जाता है, से भी काम चलाते हैं।
जी हां, खुद के एक्शन सीन खुद करने वाले एक्शन हीरो अक्षय कुमार के लिए भी कभी फिल्म निर्देशक को बॉडी डबल की जरूरत पड़ी थी और उस समय रोहित शेट्टी अक्षय कुमार के बॉडी डबल बने थे।
बात 1994 की है, जब अक्षय कुमार और अजय देवगन अभिनीत फिल्म सुहाग बन रही थी। इस फिल्म में गोलमाल सीरीज निर्देशक रोहित शेट्टी अक्षय कुमार के बॉडी डबल बने थे।
इस बात का खुलासा खुद रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के नये टीवी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज पर किया। अक्षय कुमार का बॉडी डबल बनने के लिए रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार की तरह चलना भी सीखा था।
इस मौके पर अक्षय कुमार ने भी खुलासा करते हुए कहा, ‘रोहित शेट्टी उस समय सेट पर मुझे और अजय देवगन को सर कहकर पुकारते थे।’ बता दें कि रोहित शेट्टी अपनी अगली फिल्म गोलमाल अगेन के प्रचार अभियान पर चल रहे हैं और इसी सिलसिले में अक्षय कुमार के शो पर पहुंचे थे।