रैम्‍बो का फर्स्‍ट लुक आया सामने, एक्‍टर सिल्‍वेस्‍टर स्‍टेलॉन डरे

0
286

मुम्‍बई। जी हां, बॉलीवुड एक्‍टर टाइगर श्रॉफ हॉलीवुड स्‍टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन के निभाये हुए किरदार को अपनी अगली फिल्‍म रैंबो में निभाने जा रहे हैं, जो हॉलीवुड फिल्‍म रैंबो का भारतीय संस्‍करण है।

इस फिल्‍म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने जा रहे हैं, जो इससे पहले ऋतिक रोशन के साथ बैंग बैंग जैसी एक्‍शन थ्रिलर बना चुके हैं। इस फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक टाइगर श्रॉफ की ओर से जारी किया गया।

इस पर हॉलीवुड स्‍टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैंने हाल ही में सुना है कि भारत में रैम्‍बो रीमेक फिल्‍म बनने जा रही है। महान किरदार, मैं उम्‍मीद करता हूं कि वह उसको बर्बाद नहीं करेंगे।’

बता दें कि रैम्‍बो सीरीज डेविड मोरेल के उपन्यास फर्स्‍ट ब्‍लड पर आधारित है। इस सीरीज की पहली फिल्‍म 1982 में आई थी, जिसमें सिल्‍वेस्‍टर स्‍टेलॉन ने जॉन रैम्‍बो का किरदार अदा किया था और इसी सीरीज की चौथी कड़ी 2008 में रैम्‍बो के नाम से रिलीज हुई, जिसका निर्देशन सिल्‍वेस्‍टर स्‍टेलॉन ने किया था।