मुंबई। आगामी फिल्म ‘बागी’ की टीम के लिए गत रविवार का दिन और भी खास हो गया, जब अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने पूरी टीम को बिरयानी और कपकेक की पार्टी दी।
इस फिल्म में पहली बार श्रद्धा कपूर और टाइगर की जोड़ी नजर आएगी। टाइगर की ओर से फिल्म की पूरी टीम को दी गई पार्टी के बारे में श्रद्धा ने ही बताया। बकौल श्रद्धा, टाइगर ने इस पार्टी से सभी का दिन बेहतर बना दिया।
अभिनेत्री ने ट्विटर पर फिल्म के सेट से अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के लिए एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “रविवार सेट पर बिरयानी और कपकेक। वाह।”
इस फिल्म में सब्बीर खान और साजिद नाडियाडवाला एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘हीरोपंती’ बनाई थी।
‘बागी’ की कहानी का अभी खुलासा नहीं किया गया है और फिल्म इस वर्ष रिलीज होगी। (आईएएनएस)