मुंबई। ‘हीरोपंती’ से बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले नवोदित अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी’ के लिए कलरीपायट्टु सीखी है। दरअसल, कलरीपायट्टु दक्षिणी राज्य केरल से व्युत्पन्न भारत की एक युद्ध कला है।
फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला निर्मित और शब्बीर खान निर्देशित फिल्म ‘बागी’ के लिए टाइगर श्रॉफ ने कलरीपायट्टु का विशेष प्रशिक्षण लिया है।
Don’t get ready, be ready. #BaaghiTrailer out tomorrow! @iTIGERSHROFF @ShraddhaKapoor @BaaghiOfficial pic.twitter.com/91qWpHkpaB
— Team TIGER SHROFF ™ (@TeamTIGERSHROFF) March 13, 2016
टाइगर ने हमारे प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए कहा, ‘कलरीपायट्टु फिल्म का एक अहम हिस्सा है, इसलिए मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले इसकी विशेष तालीम ली। इसकी ट्रेनिंग मेरे के लिए काफी अच्छा अनुभव साबित हुई। उम्मीद करता हूं कि सिने दर्शक भी इसको पसंद करेंगे।’
गौरतलब है कि अपनी दूसरी फिल्म ‘बागी’ में टाइगर श्रॉफ श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे। हाल में ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। हालांकि, फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमा घरों में आएगी।