Thursday, December 5, 2024
HomeTrailer Talks'बागी' टाइगर, श्रद्धा का गजब कॉम्‍बिनेशन

‘बागी’ टाइगर, श्रद्धा का गजब कॉम्‍बिनेशन

मुम्‍बई। युवा अभिनेता टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्‍म ‘बागी’ का ट्रेलर यूटीवी मोशन पिक्‍चर्स की तरफ से रिलीज किया गया।

शब्‍बीर ख़ान निर्देशित फिल्‍म ‘बागी’ का ट्रेलर काफी बेहतरीन है। एक्‍शन भरपूर फिल्‍म के ट्रेलर की शुरूआत श्रद्धा कपूर, जो शिया बनी है, से होती है। शिया जन्‍मजात बागी है। उसका मिलन रॉनी नामक युवक से होता है और रॉनी भी बागी किस्‍म का युवक है।

‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले टाइगर श्रॉफ ने ‘बागी’ फिल्‍म में भी काफी बेहतरीन एक्‍शन सीन दिए हैं।

फिल्‍म का ट्रेलर देखकर साफ समझ आती है कि यह फिल्‍म कलरीपायट्टु और मार्शल आर्ट पर आधारित है। श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी एक्‍शन करते हुए बेहतरीन लगती है। रोमांस सीन भी बेहतरीन फिल्‍माए गए हैं।

हालांकि, टाइगर श्रॉफ का डायलॉग डिलीवरी स्‍टाइल सनी दिओल की याद दिलाता है। ‘हीरोपंती’ के संवाद भी लोगों के मुंह चढ़े थे। इस बार भी इसकी उम्‍मीद की जा सकती है। संवाद जैसे कि अभी तो शुरू किया है।

ट्रेलर देखने के बाद फिल्‍म दिखने की सिफारिश की जा सकती है। किंतु, पूरा खेल अब फिल्‍म की कहानी पर टिका हुआ है।

हमारी तो दुआ है कि दोनों बागी सफल हों।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments