मुम्बई। सिने तारिका श्रीदेवी का एक वीडियो विज्ञापन, जो काफी प्यारा है, सोशल मीडिया और चैट मैसेंजर पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
इस विज्ञापन वीडियो को शेयर करने वाले वीडियो के साथ लिख रहे हैं कि श्रीदेवी का यह विज्ञापन आज रिलीज होने वाला था।
क्या सच में इनदिनों श्रीदेवी का कोई वीडियो विज्ञापन रिलीज होने वाला था? तो उत्तर है कि बिलकुल नहीं।
और जो वीडियो विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, उस विज्ञापन को श्रीदेवी ने पिछले साल शूट किया था। इस विज्ञापन को अक्टूबर 2017 में इंटरनेट पर रिलीज किया गया था।
असल में, कुछ चालाक प्रचारक समय की नजाकत का फायदा उठा रहे हैं। इस समय हर कोई श्रीदेवी से जुड़ी बातों को अधिक अहमियत दे रहा है।
इस वीडियो विज्ञापन को देखकर लोग चकित भी हो रहे हैं क्योंकि विज्ञापन में श्रीदेवी काफी युवा और ऊर्जा से भरी हुई नजर आ रही हैं। सुपर कूल मॉम की भूमिका में श्रीदेवी काफी आकर्षक लग रही हैं।
वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर चिंगज सीक्रेट की ओर से रिलीज किए सुपर कूल मॉम श्रीदेवी विज्ञापन को पिछले चार महीनों में 15,070,631 बार देखा जा चुका है।